Pages

कमलजीत सिंह ठाकुर ज़िला अध्यक्ष चुने गये

हिमाचल प्रदेश प्रधानाचार्य एवं शिक्षा अधिकारी संघ ज़िला शिमला की बैठक में कमलजीत सिंह ठाकुर, प्राचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन, शिमला को ज़िला का अध्यक्ष चुना गया!भाग चन्द ठाकुर उपप्रधान, जोगेन्द्र सिंह को महासचिव, वीना शर्मा सह सचिव  और कुलदीप लखनपाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया! चुनाव राकेश तपवाल , दिनेश नारंग और नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए!

2 comments to "कमलजीत सिंह ठाकुर ज़िला अध्यक्ष चुने गये"

Leave a comment