Pages

रेगुलर होगी प्राचार्यों की पदोन्‍नति


प्रदेश में एडहाक पर पदोन्‍नत हुए स्‍कूल प्राचार्यों को इस वर्ष दिसम्‍बर के अंत तक नियमित कर दिया जाएगा। प्रदेश प्रिंसिपल और निरीक्षण अधिक‍ारी संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में निदेशक उच्‍च शिक्षा ओ0 पी0 शर्मा ने बताया किय सरकारी स्‍तर पर इसकी प्रक्रिया आरम्‍भ हो गई है। श्री शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्‍त विद्यालयों में प्रयोगशालाओं, शैक्षिक गुणवता लाने, कम्‍पयूटर शिक्षा को प्रभावी बनाने के हर सम्‍भव प्रयास किए जाऐगे ताकि विद्यार्थियों को शैक्षिक लाभ प्राप्‍त हो सके। संघ द्वारा स्‍कूल प्राचार्यों को मोबाईल भता देने की मांग पर निदेशक महोदय ने जानकारी दी क यह प्रस्‍ताव की पहले ही सरकार को भेजा जा चुका है । उन्‍होने प्राचार्यों को सेवा विस्‍तार देने की योजना पर विचार करने का आश्‍वासन भी दिया। बैठक में संघ के राज्‍याध्‍यक्ष मुलक राज के अतिरिक्‍त ओ0 पी0 वशिष्‍ठ, बाल कृष्‍ण शर्मा, सुखदेव शर्मा, राजदेव, किशोरी लाल, रविकांत, विपिन शर्मा, सोमपाल धीमान, राजेश और ओ0 पी0 कायस्‍थ उपस्थित थे।

साभार : अमर उजाला 29/11/2011

1 comments to "रेगुलर होगी प्राचार्यों की पदोन्‍नति"

Leave a comment