Pages

एससीईआरटी स्कूल का नियंत्रण कॉलेज का : डा0 शर्मा

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य संघ ने राज्‍य शिक्षा अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की दशा व दिशा पर अपनी चिंता व्यक्त की है। संघ के प्रधान डॉ. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के एससीआरटी का कार्यक्षेत्र स्कूली शिक्षा है, लेकिन यहां रोचक बात यह है कि इसका नियंत्रण कॉलेज कैडर के पास है।  डॉ. शर्मा ने कहा कि कॉलेज कैडर के पास स्कूली शिक्षा का वास्तविक अनुभव नहीं है। इससे हमारे शैक्षणिक ढांचे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि अब एससीईआरटी का पुनर्गठन किया जा रहा है, लेकिन इस  प्रक्रिया से स्कूल कैडर के अध्यापकों को दूर रखा जा रहा है। यह स्कूली शिक्षा के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि संघ ने प्रदेश मुख्यमंत्री से मांग की है कि दूसरे राज्‍यों के तर्ज पर एससीआरटी का नियंत्रण स्कूल कैडर को दिया जाए। संघ ने सभी स्कूली अध्यापकों संघों से आग्रह किया है कि वे एससीआरटी के विषय पर संगठित होकर एक मंच से अपना पक्ष सरकार के समक्ष रखें।

0 comments to "एससीईआरटी स्कूल का नियंत्रण कॉलेज का : डा0 शर्मा"

Leave a comment