Pages

दोहरे पदोन्नति नियमों पर जताई चिंता

स्कूल प्रिंसिपल एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी ने शिक्षा विभाग के दोहरे पदोन्नति नियमों पर चिंता जताई है। एसोसिएशन के प्रधान डॉ. नरेंद्र शर्मा ने यहां जारी बयान में कहा कि हाल ही में ३४९ प्रशिक्षित अध्यापकों को हैडमास्टर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह पदोन्नतियां नियमित आधार पर की गई हैं, जबकि अक्टूबर, २०१३ में २६२ हैडमास्टरों व ११३ स्कूल लैक्चररों को पदोन्नत करके केवल प्रिंसिपल के पद का कार्यभार ही दिया गया। उन्हें कार्यभार संभालने का कोई वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा अर्थात् उनका वेतन पहले वाला ही रहेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग ने २००६ से लगातार प्रिंसिपलों के पदों को तदर्थ आधार पर भर रहा है, जिससे उन्हें भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर दोहरे मापदंडों को समाप्त करें।

0 comments to "दोहरे पदोन्नति नियमों पर जताई चिंता"

Leave a comment