हिमाचल प्रदेश
स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ (आसपिओ ) एसोसिएशन ओफ स्कूल
प्रिंसिपल्ज़ एंड इंसपैक्श्न आफीसर्ज़ ) के पांच
जिला प्रधानो एवं सचिवों ने
हमीरपुर में एक
बैठक का आयोजन कर के 16 जून 2013
को हमीरपुर के
वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) विद्यालय
में प्रात: 10-00 बजे आम सभा की
बैठक बुलाई है जिसमें मंडी
में 12 मई
को हुए चुनावों पर
चर्चा होगी । हमीरपुर की बैठक
में सोलन जिला से डा. नरेंद्र
शर्मा, ओ.पी. कायस्था, हमीरपुर से
राजेंदर वर्मा, एम. एल. बनियाल,
विजय चौधरी, बिलासपुर से जोगिंदर राव, संघ के
महासचिव राजकुमार, किशोरी लाल, राज कुमार, शिमला से योगिंदर मखैक, कांगडा से अनिल नाग, विनोद चौधरी, अमर
नाथ राणा,
आर के पराशर, आदी नेताओं ने भाग
लिया । बैठक मे नेताओं
ने कहा कि
मंडी के चुनावों
में मुख्यत: दो जिलों के सदस्यों
ने ही भाग
लिया था जब कि अन्य जिलों ने या तो
बहिष्कार किया था या अनुपस्थित रहे थे । हमीरपुर में इकट्ठा हुए नेताओं
ने प्रदेश के सभी प्रधानाचार्यों से
अनुरोध किया है कि
वे 16 जून की बैठक मे शामिल
हो कर के संघ
को मजबूत बनाने हेतु अपना योगदान दें । संघ के
नेताओं ने दावा किया कि
उन्हें चम्बा, सिरमौर, कुल्लु, किन्नौर जिलों के
प्रधानाचार्यों का समर्थन भी हासिल है ।
उल्लेखनीय
है कि स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण
अधिकारी संघ के चुनाव गत 12 मई को
मंडी में हुए थे परंतु अनेक जिलों ने इस से
पूर्व ही अनेक समारोहों के
कारण उन चुनावों की
तिथी को बदलने की
मांग की थी जबकि प्रधान और सचिव
ने चुनाव तिथी
को आगे सरकाने
की मांग को
अस्वीकार कर दिया था । सूत्रों के अनुसार मंडी
के चुनावों मे केवल 52
स्कूल प्रधानाचार्य ही पहुंच
पाये थे जबकि 2010 मे
हमीरपुर मे सम्पन्न हुए संघ
के प्रथम चुनावों में
179 प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए थे
। संघ के पूर्व मुख्य प्रैस सचिव बी के शर्मा ने माना कि मंडी में हुए चुनावों से
अनेक प्रधानाचार्य संतुष्ट नहीं हैं तथा अनेक सदस्यों ने हमीरपुर मे 16 जून को बैठक कर इस पर पुनर्विचार करने का
फैसला लिया है।
0 comments to " स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक16 जून को हमीरपुर में"