Pages

उपनिदेशक पद पर तैनात हों स्कूल अध्यापक


शिक्षा विभाग में उपनिदेशक की शक्तियां कालेज प्रधानाचार्यों को प्रदान किए जाने का स्कूल प्रधानाचार्य संघ ने कड़ा विरोध किया है। साथ ही डिप्टी डायरेक्टर पद पर स्कूल कैडर के अध्यापकों की ही नियुक्ति करने की भी मांग की है। इस संदर्भ में संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाने का ऐलान किया है। साथ ही प्रदेश भर में डिप्टी डायरेक्टर के पद खाली होने पर स्कूल के वरिष्ठ प्रधानाचार्य को कार्यकारी शक्तियां प्रदान करने पर बल दिया है। वर्तमान समय में प्रदेश भर के कालेजों में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान लागू किया गया है। संघ ने रूसा लागू होने के बाद डिप्टी डायरेक्टर की कार्यकारी शक्तियां कालेज प्राचार्य को प्रदान करना असंगत व तर्कहीन करार दिया है। स्कूल प्रधानाचार्य संघ के प्रदेश राज्य प्रधान नरेंद्र शर्मा व महासचिव विनोद चौधरी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भी मंडी व सिरमौर जिला में डिप्टी डायरेक्टर पद की कार्यकारी शक्तियां कालेज प्राचार्य को प्रदान की गई हैं। संघ की मांग है कि शिक्षा विभाग के उक्त पद पर जिला के स्कूल वरिष्ठ प्रधानाचार्य को शक्तियां प्रदान की जानी चाहिएं।

0 comments to "उपनिदेशक पद पर तैनात हों स्कूल अध्यापक"

Leave a comment