Pages

Wednesday, October 16, 2013

प्रधानाचार्य से भरें सहायक निदेशक के पद

स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ ने सरकार से मांग की है कि स्कूल कैडर में कार्यरत एडहॉक प्रधानाचार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पक्का किया जाए।  संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सीसे स्कूल बिलासपुर में हुई। इसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष डा0 नरेंद्र शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि कई प्रधानाचार्य 2006 से बिना नियमित हुए सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने मांग की कि शिक्षा निदेशक के पदों पर पदोन्नति 50-50 के अनुपात में की जाए। प्रधानाचार्यों की ग्रेड पे केंद्र की तर्ज पर 7600 करने और प्रदेश में केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की भी मांग उठाई। साथ ही कहा कि सहायक निदेशक के पद प्रधानाचार्य कैडर से भरे जाएं। इसके अलावा नव नियुक्त प्रधानाचार्यों के लिए इंडक्शन कोर्स करवाने, सर्वशिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रशिक्षण स्कूल आधार पर करवाने, प्रधानाचार्यों का प्रशासनिक भत्ता 500 रुपये करने समेत कई मांगें उठाईं। संघ के नेताओं ने कहा कि डाइट के प्रधानाचार्य के पद को उप निदेशक में परिवर्तित किया जाए। सीनियर सेकेंडरी के लिए अलग से निदेशालय बनाया जाए। सलाहकार जोगिंद्र राव और राजेंद्र वर्मा ने कहा कि अध्यापकों के लिए संयुक्त समन्वय समिति का गठन हो। उप निदेशक के पद को पदोन्नति का पद माना जाए न कि प्लेसमेंट का। यदि उप निदेशक का पद किसी जिले में रिक्त हो तो इसे स्कूल कैडर के प्रधानाचार्य से अस्थाई तौर पर भरा जाए। बैठक में किशोरीलाल, विनोद चौधरी, अजय पुरी, मीना राजपूत, अनिल कुमारी, डा. शोभा गर्ग, नीरज पालीवाल, डा. अमरजीत, विद्यासागर, प्रदीप ठाकुर, बीआर चौहान, संजय मेहता, अनिल नाग, ओपी वशिष्ठ भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment