Pages

केंद्रीय आधार पर ग्रेड-पे की मांग

 स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षण अधिकारी संघ ने अपनी लंबित मांगों का पुलिंदा कांगड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सौंपा। संघ के राज्य महासचिव विनोद चौधरी, जिलाध्यक्ष अनिल नाग तथा सलाहकार ओपी विशिष्ट की अगवाई में मुख्यमंत्री से मिले प्रधानाचार्यों संघ ने मांग की है कि वर्ष 2006 में पदोन्नत हुए प्रधानाचार्य आज दिन तक एडहॉक आधार पर कार्य कर रहे हैं, जिन्हें तुरंत प्रभाव वे नियमित कर सभी देय वित्तीय लाभ प्रदान किए जाएं। उन्होंने जहां स्कूल प्रधानाचार्यों के लिए केंद्रीय आधार पर ग्रेड-पे को 6600 से बढ़ाकर 7600 करने की मांग उठाई, वहीं डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए पदोन्नति में मुख्याध्यापक तथा प्रवक्ता कैडर के अनुपात को भी 50-50 करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने मुख्याध्यापक तथा प्रवक्ता के दोनों कैडर के लिए पदोन्नति हेतु साझी वरिष्ठता सूची बनाने की भी मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशालयों में सहायक निदेशक के पदों पर केवल प्रधानाचार्य को तैनात करने तथा प्रति माह 1500 रुपए प्रशासनिक भत्ते प्रदान करने का भी मुद्दा उठाया। इसके अलावा स्कूलों में शिक्षा के स्तर के सुधार के लिए स्कूल प्रमुखों तथा उच्च निदेशक के बीच त्रैमासिक संवाद को भी आवश्यक बनाने की मांग रखी।

0 comments to " केंद्रीय आधार पर ग्रेड-पे की मांग "

Leave a comment