Pages

जिला हमीरपुर के चुनाव 2013


 स्कूल प्रधानाचार्य एवं निरीक्षक संघ जिला हमीरपुर के चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर में बधाणी के प्रधानाचार्य बलबीर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुए। कन्या विद्यालय नादौन के प्रधानाचार्य मदन बन्याल को वर्ष 2013-15 के लिए अध्यक्ष एवं गौना करौर के विजय चौधरी को महासचिव चुना गया। रेणु कौशल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा विजय महाजन को वित्त सचिव बनाया गया है। जेपी जीड़ एवं प्रवीन डोगरा को उपाध्यक्ष पदों की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जंगलबैरी के प्रधानाचार्य होशियार सिंह राणा संयुक्त सचिव की कमान संभालेंगे। इसके अलावा बलबीर ठाकुर, भाग सिंह, यशवीर सिंह, पुष्पा वर्मा, कुसुम कपूर, राजेश वर्मा तथा बीके शर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सरकार से मांग की है कि एडहाक पर कार्य कर रहे प्रधानाचार्यों को शीघ्र नियमित किया जाए तथा ग्रेड-पे एवं प्रशासनिक भत्तों में वृद्धि की जाए। संघ के नए प्रधान ने मांग की है कि शिक्षा उपनिदेशक के पदों पर पदोन्नतियों में भी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार 50-50 प्रतिशत पद प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापक वर्ग के प्रधानाचार्यों में से भरे जाएं।

BK Sharma, Hamirppur

0 comments to " जिला हमीरपुर के चुनाव 2013"

Leave a comment