Pages

जिला शिमला की इकाई चुनाव 2013

शिमला जिला के वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यायलों के प्राचार्यो से आग्रह है कि कृपया अपना पता शीघ्र प्रेषित करें । 12 मई 2013 को प्राचार्य संघ के राज्‍य स्‍तरीय चुनाव मण्‍डी में प्रस्‍तावित है इससे पूर्व जिला शिमला की इकाई का गठन किया जाना है। प्राचार्य (प्रवक्‍ता संवर्ग) अपना विवरण निम्‍न लिंक पर प्रेषित कर सकते है या फोन पर दे सकते है। प्रवक्‍ता बन्‍धु भी अपने विद्यालय के प्राचार्य का विवरण भिजवा सकते है। प्रतीक्षा रहेगी ।

0 comments to "जिला शिमला की इकाई चुनाव 2013"

Leave a comment